महमदपुर ग्राम सभा में 'धार्मिक सेवा समिति' के द्वारा आयोजित हुआ 'भव्य-भण्डारा'

*धार्मिक सेवा समिति 
          महमदपुर,उनुरखा,कादीपुर,सुल्तानपुर*

    सुल्तानपुर शहर के कादीपुर तहसील के अखण्डनगर ब्लॉक के महमदपुर गाँव में स्थित माँ काली के स्थान पर दिनाँक:- 05 फरवरी 2021 को विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। और माँ का आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।
     जिसमें समिति के पदाधिकारियों का कार्य काफ़ी सराहनीय रहा। 
     औऱ वहाँ पर *अमित पाण्डेय* (ब्लॉक अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी अखण्डनगर) , धर्मेंद्र वर्मा (श्री विश्वनाथ पी0 जी0 कॉलेज के कृषि विभाग के शिक्षक) व उनके साथी उपस्थित रहें। 
     कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों का नाम व पद निम्न है। 
श्री राजेश तिवारी *अध्यक्ष*
सन्दीप तिवारी *उपाध्यक्ष*
श्री विनोद कुमार पाण्डेय'मुन्ना' *भण्डारा-अध्यक्ष*
श्री राकेश तिवारी *कोषाध्यक्ष*
रुद्र त्रिपाठी *प्रबन्धक एवं मीडिया प्रभारी* 
      (डायरेक्टर & मैनेजर *रुद्रा कोचिंग क्लासेस*)

Comments

Popular posts from this blog

महमदपुर गाँव में बिजली तार टूटने से आपूर्ति बाधित, ग्रामीणों में चिंता का माहौल

महमदपुर ग्राम सभा का जिलाधिकारी ने दिया जाँच का आदेश

अगर किसी के घर पर उज्ज्वला गैस कनेक्शन नहीं है तो घबराइए नहीं