महमदपुर ग्राम सभा में 'धार्मिक सेवा समिति' के द्वारा आयोजित हुआ 'भव्य-भण्डारा'
महमदपुर,उनुरखा,कादीपुर,सुल्तानपुर*
सुल्तानपुर शहर के कादीपुर तहसील के अखण्डनगर ब्लॉक के महमदपुर गाँव में स्थित माँ काली के स्थान पर दिनाँक:- 05 फरवरी 2021 को विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। और माँ का आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।
जिसमें समिति के पदाधिकारियों का कार्य काफ़ी सराहनीय रहा।
औऱ वहाँ पर *अमित पाण्डेय* (ब्लॉक अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी अखण्डनगर) , धर्मेंद्र वर्मा (श्री विश्वनाथ पी0 जी0 कॉलेज के कृषि विभाग के शिक्षक) व उनके साथी उपस्थित रहें।
कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों का नाम व पद निम्न है।
श्री राजेश तिवारी *अध्यक्ष*
सन्दीप तिवारी *उपाध्यक्ष*
श्री विनोद कुमार पाण्डेय'मुन्ना' *भण्डारा-अध्यक्ष*
श्री राकेश तिवारी *कोषाध्यक्ष*
रुद्र त्रिपाठी *प्रबन्धक एवं मीडिया प्रभारी*
(डायरेक्टर & मैनेजर *रुद्रा कोचिंग क्लासेस*)
Comments
Post a Comment